31 पर्यटन के प्रकार | Types of Tourism | Types of Tourist |  Types of Traveler in Hindi | पर्यटकों के प्रकार | पर्यटन के प्रकार | PART-03

The Ordinary tourist

हम सभी अपने जीवन में अलग -अलग कारणों से यात्रा करते है चाहे वो पारिवारिक कारण हो या फिर व्यापारिक कारण या अपने दोस्तों या परिवार के साथ किसी पर्यटक स्थल पर घूमने जाना हो किसी ना किसी कारण से हम यात्रा जरूर करते है।

हम कभी यह गौर नहीं करते की हमारी यात्रा का प्रकार क्या है लेकिन आज के समय में पर्यटन के क्षेत्र में स्पर्धा इतनी ज्यादा हो गई है की ट्रेवल एजेंसीयों ने पर्यटन और पर्यटकों  के अलग-अलग प्रारूप निर्धारित कर दिये है। जब आप किसी ट्रेवल एजेंसी के द्वारा यात्रा करते है तो वो लोग आप से हमेशा कुछ सामान्य सवाल जरूर पूछते है जैसे आप को कौनसी जगह घूमने जाना चाहते  है कितने समय के लिए जाना है और कितने लोग आप के साथ में घूमने जाएंगे।

आप से आपकी यात्रा संबंधित सामान्य जानकारी इकठ्ठी करने के बाद वो आप की यात्रा का प्रकार तय कर लेते है और उसी हिसाब से आपकी यात्रा कैसे होगी और कितना व्यय आएगा यह सब तय किया जाता है।

पर्यटन और पर्यटकों के प्रकार पर मेरा यह तीसरा लेख है इससे पहले मैंने इसी विषय पर दो लेख और लिखे है, जिसमे मैंने यह प्रयास किया है की आप किस तरह  यात्रा कर रहे है और आप की यात्रा का प्रकार क्या है, यह सब बताने के लिए और आप की यात्रा आसान बनाने के लिये यह मैंने पर्यटन और पर्यटकों के प्रकार पर तीन भागों की यह सीरीज बनाई है।

Holiday Maker

01. हॉलिडे मेकर टूरिज्म – Holiday Maker Tourism in Hindi

हॉलिडे मेकर को अगर में परिभाषित करना चाहूँ तो में यह कहूँगा की यह पर्यटन की एक ऐसी श्रेणी है जिसके में एक कामकाजी व्यक्ति या स्कूल जाने वाले छात्र आते है। इस तरह के लोग पर्यटन करने के लिए अपने आफिस हॉलिडे या वीकेंड के समय में यात्रा करना पसंद करते है।

आमतौर पर यह लोग घूमने के लिए आसपास के पर्यटन स्थल पर जाना पसंद करते है या फिर समुद्र तट, नाईट क्लब और रिसोर्ट जैसी जगहों पर भी जाते है। अमूमन हॉलिडे मेकर के श्रेणी में आने वाले पर्यटक की यात्रा अवधि बहुत कम होती है।

The Good Planner Tourist

02. गुड प्लानर टूरिस्ट – गुड प्लानर टूरिज्म – Good Planner Tourist – Good Planner Tourism in Hindi

यात्रा से पहले यात्रा का क्रमबद्ध तरीके से नियोजन करना ही अच्छे यात्री की पहचान है और पर्यटन के क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति या संस्था को गुड प्लानर कहते है।

वर्तमान में पर्यटन का व्यवसाय बहुत बड़ा हो गया है हर व्यक्ति यह चाहता है की वह जब यात्रा करने जाए तो उसे पता होना चाहिए की उसकी यात्रा की अवधि कितनी होनी चाहिए, वो जिस जगह घूमने जा रहा है वहां की सांस्कृतिक, भौगौलिक परिस्थिति कैसी है, उसका यात्रा व्यय कितना होगा और उसे कौन से होटल में रुकना है लगभग यात्रा से जुड़े हर एक पहलू पर वो विचार करता है।

और जो लोग ऐसा नही कर पाते या फिर वो सिर्फ अपनी यात्रा का आनंद लेना चाहते है तो लोग इसके लिए किसी प्रतिष्ठित यात्रा कंपनी की सहायता लेते है जो ऐसे यात्री को कम्पलीट यात्रा पैकेज उपलब्ध करवाती है।

The Party Lover

03. पार्टी लवर टूरिस्ट – Party lover tourist

यह यात्रियों की ऐसी श्रेणी है जो की किसी भी पर्यटक स्थल पर जाने से पहले यह पता करते है की वो जिस जगह घूमने जा रहे है वहाँ उन्हें क्लब या डिस्को मिलेगा की नहीं मिलेगा। आप इन लोगो के बारे में यह भी कह सकते है यह लोग हमेशा किसी रेस्टोरेंट, क्लब या डिस्को में जाना पसंद करते है।

इसके अलावा यह लोग  नए वर्ष की पार्टी एन्जॉय करने के लिए किसी ऐसे बड़े शहर की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते है जहां पर नए वर्ष का सेलिब्रेशन बहुत ज्यादा हर्षोल्लास से मनाया जाता है। कुल मिला कर आप यह कह सकते है की चाहे न्यू ईयर हो या कोई ऐसा बाद इवेंट हो जिसमे बहुत ही प्रसिद्ध म्यूजिशियन आएगा यह लोग वहां पहुंच जाते है।

The Fashion Lover Tourist

04. फैशन टूरिस्ट – फैशन टूरिज्म – Fashion Tourist – Fashion Tourism in Hindi

फैशन टूरिज्म आज के समय में पर्यटन के क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखता है। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार शॉपिंग पर्यटन, क्रिएटिव टूरिज्म और सांस्कृतिक पर्यटन यह सब फैशन टूरिज्म का हिस्सा हौ। आप इसे ऐसे समझ सकते है इस श्रेणी के यात्री ज्यादातर उस जगह की यात्रा करना पसंद करते है जहाँ पर फैशन से जुड़ा हुआ कोई इवेंट हो रहा हो।

पर्यटन के इस क्षेत्र में जितनी भी यात्राएं होती है उसका अधिकांश हिस्सा विदेश यात्रा से जुड़ा होता जैसे लंदन, मिलान,पेरिस और टोक्यो में फैशन के क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियां फैशन वीक का आयोजन करती है। फ्रांस का एक प्रसिद्ध शहर पेरिस आज दुनिया की फैशन राजधानी के रूप में बहुत प्रसिद्ध है लगभग हर एक फैशन लवर अपने जीवन में एक पेरिस की यात्रा जरूर करना चाहेगा।

Chillout And Recharge Retreats

05. Chill-out or Recharge Retreaters Tourist in Hindi

दैनिक दिनचर्या की भागदौड़ और शहरी जीवन से दूर जाने के लिए ऐसे लोग बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कहीं भी घूमने के लिए निकल जाते है। एक बार यात्रा पर निकलने के बाद यह लोग अपने दोस्तों या ग्रुप के साथ बिना किसी लक्ष्य के यात्रा करते रहते है ऐसे लोग दैनिक दिनचर्या या सुबह से शाम वाले काम करना पसंद नहीं करते है।

इसलिए इन्हें जब भी मौका मिलता है ये लोग पर्यटन के लिए निकल जाते है। ऐसे यात्री हमेशा नई जगह की तलाश में रहते है इनका सिर्फ ही लक्ष्य होता है इनकी हर सुबह एक नई रोशनी लेकर आये।

Frequent Weekenders

06. Frequent Weekenders Tourist in Hindi

यूरोप और पश्चिमी देशों में इस श्रेणी के पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है, अधिकतर ऑफिस जाने वाले या पूरे सप्ताह बहुत ही व्यस्त दिनचर्या वाले लोग सप्ताहांत में घूमना ज्यादा पसंद करते है ।यह लोग सप्ताहांत के लिए किसी रिसोर्ट, फार्म हाउस, बोटिंग और यदि समुद्र पास में है तो बीच पर जाना ज्यादा पसंद करते है इनकी यात्रा अवधि बहुत कम होती है।

आमतौर पर इस श्रेणी के यात्री हर सप्ताह के अंत में अपनी नजदीकी पर्यटक स्थल पर जाना पसंद करते है। भारत के परिपेक्ष्य में अगर बात करी जाए तो धीरे धीरे सप्ताहांत की यात्रा का प्रचलन बढ़ने लगा है।

Exclusive Tourism

07. विशिष्ट पर्यटन – विशिष्ट पर्यटक – Exclusive Tourist – Exclusive Tourist in Hindi

इस श्रेणी के यात्री किसी ऐसी जगह की यात्रा बहुत कम करते है जो की बिल्कुल अनजान हो या फिर वहाँ मूलभूत सुविधाओं की कमी हो।

यह लोग दुनिया के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर घूमना ज्यादा पसंद करते है, आमतौर पर ऐसे यात्री टूर गाइड या शहर के नक्शे के साथ आप को घूमते हुए मिल जाएंगे, लेकिन यह लोग ये जरूर सुनिश्चित करते है की इनकी यात्रा की दौरान कोई भी दर्शनीय स्थल देखे बिना नहीं छूटना चाहिए।

अमूमन ऐसे यात्री ट्रेवल एजेंसीज के बनाये हुए tour plan के अनुसार ही यात्रा करते है, इनकी यात्रा के सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होते है।

The Feeble Traveler

08. The Feeble Traveler in Hindi

इस श्रेणी के पर्यटक सबसे ज्यादा कन्फ्यूज्ड होते है, सबसे पहले तो यह लोग यह निर्धारित करने में समय लगा देते है की उन्हें घूमने कहाँ जाना है, कौनसे होटल में रुकना है, क्या-क्या देखना है। लगभग अपनी यात्रा अवधि के समय हर उस बात के लिए कन्फ्यूज्ड ही रहते है। ऐसे यात्री अपने सह यात्रियों से बार-बार यात्रा और पर्यटन स्थल से संबंधित सवाल पूछते रहते है।

The Guide Book Follower

09. The Guidebook Followers Tourist in Hindi

ऐसे यात्री जब भी घूमने जाते है तो अपने साथ एक ट्रेवल गाइड जरूर रखते है और लगभग अपनी पूरी यात्रा उस ट्रेवल गाइड कप पढ़ कर ही पूरी करते है। यात्रा के दौरान यह यात्री ट्रेवल गाइड में दी गई जानकारी के अनुसार ही यात्रा करते है।

ट्रेवल गाइड में दी गई यात्रा से संबंधित जानकारी ही इन लोगो के लिए पर्याप्त होती है यह लोग खुद से किसी भी पर्यटक स्थल को एक्सप्लोर नही करते है इस कारण बहुत सारे पर्यटक स्थल पर यह लोगो के बार बहुत अच्छे अच्छे स्थान देखने से चूक जाते है।

The Resort Lover

10. The Resort lover Tourist in Hindi

ऐसे यात्रियों को घूमना या खरीदारी करना ज्यादा पसंद नहीं होता और ना ही किसी अच्छे पर्यटक स्थल पर जाना इनकी प्राथमिकता होती है। ऐसे यात्रियों का मुख्य उद्देशय सिर्फ और सिर्फ एक अच्छे होटल, अच्छे रिसोर्ट या किसी अच्छे समुद्र के बीच की तलाश होती है।

यह लोग अपना ज्यादातर समय किसी रिसोर्ट या होटल के रूम और स्विमिंग पूल के किनारे आराम करने या स्वादिष्ट खाना खाने में बीतना पसंद करते है। समुद्र के किनारे यह लोग धूप सेकते भी मिल जाएंगे । अच्छे होटल और अच्छे रिसोर्ट के संचालक ऐसी श्रेणी के यात्रियों को आकर्षित करने के लिये मेम्बरशिप प्लान और डिस्काउंट आफर हमेशा लाती रहती है।

Group traveler

11. The Groupies Tourist in Hindi

ऐसे यात्री अपनी ज्यादातर यात्राएं समूह में करना पसंद करते है । ऐसे यात्रियों समूह में इनका परिवार और मित्र शामिल रहते है, यह लोग अपनी अधिकांश यात्राएं अपने परिवार और मित्रों के साथ होती है चाहे वो किसी भी पर्यटन स्थल पर जाना हो।

यह लोग जब भी यात्रा के लिए निकलते है उस समय इनका ग्रुप इनके साथ होता है और अपनी यात्रा के लिए यह लोग छुट्टियों के समय को ज्यादा महत्व देते है ताकि इनकी सामूहिक यात्रा के समय इन लोगो को किसी भी तरह की परेशानी ना आये।

(अगर आप मेरे इस आर्टिकल में यहाँ तक पहुंच गए है तो आप से एक छोटा से निवदेन है की नीचे कमेंट बॉक्स में इस लेख से संबंधित आपके सुझाव जरूर साझा करेंऔर अगर आप को कोई कमी दिखे या कोई गलत जानकारी लगे तो भी जरूर बताए।  में यात्रा से संबंधित जानकारी मेरी इस वेबसाइट पर पोस्ट करता रहता हूँअगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आ रही है तो आप अपने ईमेल से मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करेधन्यवाद )

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version