31 Types of Tourists | The Adventurer | Types of Tourist |  Types of Traveler in Hindi | पर्यटकों के प्रकार | पर्यटन के प्रकार | PART-01

Types Of Tourist

वर्तमान समय में पर्यटन का क्षेत्र इतना बड़ा हो चूका है की कई देशों के सकल घरेलू उत्पाद (GDP ) को भी प्रभावित करता है, इसलिए लगभग दुनिया के सभी देश अपने देश में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आर्कषित करने के लिए प्रयास करते रहते है | पर्यटन अपने आप में बहुत बड़ा क्षेत्र है हम और आज के समय में इसके बहुत सारे प्रारूप प्रचलन में  है |

आज के समय में एक व्यक्ति जब यात्रा करने जाता है तो उस व्यक्ति को भी पर्यटन के  क्षेत्र में अलग – अलग परिभाषित  किया जाता है जैसे पर्यटन के क्षेत्र में एक आम धारणा है की अगर कोई  व्यक्ति  सिमित संसाधन  और सिमित धनराशि के साथ और किसी दूसरे व्यक्ति पर कम निर्भरता के साथ यात्रा करता है तो उसे यात्री कहा जायेगा |

अगर कोई व्यक्ति अपनी यात्रा  किसी टूरिस्ट एजेंसी की सहायता से करता है तो उसे पर्यटक कहा जाता है | पर्यटकों के प्रकार और  पर्यटन के प्रकार के पहले भाग में आप को कुछ ऐसे पर्यटकों  या यात्रीओं  के प्रकार के बारे में बताना चाहूंगा जो की आज के समय में सबसे ज्यादा प्रचलन में है |

अपने इस लेख में आप को यात्रियों के कुछ ऐसे प्रकार के बारे में बताने का प्रयास करूँगा जो की ज्यादा घुम्मकड़ , एकल यात्री या आप कह सकते है की रोमांचक यात्रा करना ज्यादा पसंद करते है |

Bike Rider

01. बाइक राइडर्स पर्यटक के प्रकार – Bike Riders Types of Traveler in Hindi

पश्चिमी देशो में तो बहुत सालों  से इस प्रकार के पर्यटकों का प्रचलन है, लेकिन भारत  में अभी कुछ वर्षो में ही बाइक राइडर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखी  गई है और इसका पूरा श्रेय इंटरनेट को जाता है। भारत में आज के समय में बाइक राइडिंग इतनी ज्यादा प्रसिद्ध है की लगभग सभी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बाइक राइडर्स को ध्यान में रख कर ही बाइक बनाते है।

आज भारत में बहुत सारे बाइक राइडर्स के ग्रुप बने हुए है और कई बाइक राइडर्स ऐसे भी होते है जो की अकेले ही राइड पर जाना पसंद करते है। बाइक राइडर्स अपनी यात्रा के लिए दुर्गम या प्राकर्तिक स्थानों की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते है इनकी यात्रा अवधि ज्यादा या सीमित हो सकती है अगर ग्रुप में ज्यादातर राइडर्स कामकाजी है तो सप्ताह के अंतिम दिनों को राइड के लिए चयन किया जाता है और राइड की दुरी भी सीमित  होती है।

बड़ी और लंबी राइड के लिए ग्रुप के सदस्य अपने कामकाज और ऑफिस से छूटी लेते है पर ऐसी बड़ी राइड यह लोग पुरे साल में सिर्फ एक या दो बार ही करते है। सोलो राइडर राइडर्स के ग्रुप से एकदम अलग होता है , सोलो राइडर पुरे साल में कभी भी राइड पर निकल जाता है और इनकी यात्रा अवधि भी निश्चित नहीं होती है।

अगर आप बाइक राइडर बनना  चाहते है तो इसके लिए एक पूरी अलग पोस्ट लिख दूंगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा की एक बाइक राइडर बनने के लिए आप को क्या-क्या करना पड़ेगा और एक बाइक राइडर के पास कौन-कौन सी एक्सेसरीज होनी चाहिए।

Cross Country

02.  क्रॉस कंट्री पर्यटक के प्रकार –  Cross Country Types of Traveler in Hindi

यह यात्रा के एक ऐसा प्रकार है जिसमे यात्री अपने देश से कई दूसरे देशों के यात्रा करता है , ऐसी यात्रा के लिए यात्री एक या एक से अधिक देशो की यात्रा करता है। यात्रा करने के लिए यात्री अपने निजीवाहन का उपयोग करता है , वाहन  में बाइक या कार  कुछ भी हो सकता है यह पूरी तरह से यात्री पर निर्भर करता है।

क्रॉस कंट्री करने से पहले आप को बहुत साड़ी बातों को ध्यान रखना पड़ता  है जैसे आपका  पासपोर्ट , इंटरनेशनल लाइसेंस , वीजा और आप के वाहन  के  डॉक्यूमेंट इन सारी  बातों के बाद भी आप को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले  यात्रा का रूट  तय करना होता है।

क्रॉस कंट्री करने के लिए आप को कम से कम छ महीने की तैयारी करनी होती है तब कहीं जा कर एक व्यक्ति क्रॉस कंट्री के लिए तैयार हो पाता है। अगर आप क्रॉस कंट्री करना चाहते है तो उसकी की पूरी जानकारी के लिए में अलग से पोस्ट लिखूंगा जिसमें क्रॉस कंट्री से जुडी सभी बाते आप से साझा करने का प्रयास करूँगा।

The Photographer

03. फोटोग्राफर पर्यटक – फोटोग्राफर पर्यटन – Photography Tourist – Photography Tourism in hindi

फोटोग्राफी में रुचि रखने वाला व्यक्ति जब किसी स्थान विशेष की यात्रा फोटोग्राफी के उद्देश्य से करता है तो इसे फोटोग्राफी पर्यटन की श्रेणी में रखा जाता है। फोटाग्राफी पर्यटन की श्रेणी में ज्यादातर वो लोग आते जो अपनी रुचि या अपनी पसंद की फोटोग्राफी के लिये यात्रा करते है जैसे – वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, नेचर फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, सांस्कृतिक और फूड फोटोग्राफी ऐसी बहुत सारी श्रेणी है जिसके लिए एक फोटोग्राफर यात्राएं करता है।

The Adventurer

04. साहसिक पर्यटक – साहसिक पर्यटन – Adventure Tourist – Adventure Tours in Hindi

यह यात्रा करने का एक ऐसा प्रकार है जिसमें हमेशा छोटी या बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, लेकिन फिर भी लोगों को साहसिक यात्रा करना बहुत पसंद है, इस तरह के यात्रा करने के लिए आप को शारिरिक और मानसिक रूप से काफी मजबूत होना बहुत जरूरी है। साहसिक यात्रा करने वाले अधिकतर लोग पूरी दुनिया के सबसे दुर्गम या फिर सबसे कम पड़ताल किये गए स्थानों पर घूमना ज्यादा पसंद करते है।

ज्यादातर ये लोग घने जंगल, विशाल पर्वतीय क्षेत्र, रेगिस्तानी इलाके और बर्फीले इलाके ऐसी जगहों में घूमना ज्यादा पसंद करते। इस तरह की साहसिक यात्राओं के लिए पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, साइकलिंग, कैनोइंग, स्कूबा डाइविंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, जिप-लाइनिंग, पैराग्लाइडिंग, हाइकिंग, खोज, कैन्यनिंग, सैंडबोर्डिंग, कैविंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियाँ शामिल हो सकती हैं।

हाल के वर्षों में इंटरनेट में आयी क्रांति ने इस तरह की यात्रा करने वाले लोगो की संख्या बढ़ाने में बहुत सहायता की है खास तौर पर इसका श्रेय गूगल मैप को दिया जा सकता है।

Backpackers

05. बैकपेकर्स – Back Packers Types of Tourism in Hindi

बैकपैकिंग यात्रा करना वर्तमान में युवाओं में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यात्रा का तरीका है।  यात्रा के लिए बैकपैकिंग बहुत ही कम खर्चीला और स्वतंत्र यात्रा करने का सबसे अच्छा तरीका है। बैकपैकिंग युवाओं में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है लेकिन धीरे धीरे यात्रा का यह तरीका सेवानिवृत्त और वृद्ध लोगो में भी पसंद किया जा रहा है।

बैकपकर्स की यात्रा करने  का तरीका पारंपरिक यात्रा के तरीके से बहुत अलग होता है जैसे –  सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना, सस्ते होस्टल में रुकना, रास्तों और मैप के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग करना और सामान्य यात्रा अवधि से बैकपकर्स की यात्रा अवधि बहुत ज्यादा होती है।

अधिकांश बैकपकर्स यूरोप, अमेरिका और एशिया महाद्वीप से आते है। बैकपैकिंग का मुख्य उद्देश्य यह है की आप कैसे कम लागत और वास्तविक तरीके से एक अच्छी और यादगार यात्रा कैसे कर सकते है।

Gap Year Tourist

06. गैप ईयर पर्यटक – गैप ईयर पर्यटन – Gap Year Tourist – Gap Year Tourism in Hindi

गैप ईयर पर्यटन यह यात्रा का ऐसा प्रारूप है जिसमे पर्यटक की यात्रा अवधि सामान्य यात्रा अवधि से बहुत ज्यादा होती है। गैप ईयर पर्यटन की यात्रा अवधि कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 1 साल या इससे भी ज्यादा होती है यात्रा अवधि पूरी तरह से यात्री पर निर्भर होती है।

गैप ईयर यात्रा का मतलब ज्यादातर विदेश यात्रा से होता है जिसमें अगर एक व्यक्ति दूसरे देश में लंबे समय तक काम कर रहा है तो उसे भी गैप ईयर यात्री माना जाता है। इसके अलावा बैकपैकिंग, एक करियर गैप, एक छोटा गैप ईयर, ट्रैवलिंग, टाइम आउट, एक सैबाटिकल यह सब गैप ईयर यात्रा में आते है।

इंग्लैंड,  ऑस्ट्रेलिया,  अमेरिका,  न्यूजीलैंड,  कनाडा और नीदरलैंड में छात्रों और युवाओं के बीच गैप ईयर यात्रा विशेष रूप से लोकप्रिय है और धीरे धीरे यह यात्रा प्रारूप दुनिया के दूसरे देशों में भी लोकप्रिय हो रहा है।

Solo Traveller

07. द सोल सर्चर्स – सोलो ट्रैवलर्स – The Soul Searchers – Solo Travelers in Hindi

एकल यात्रा या soul searcher  यह यात्रा का ऐसा प्रारूप जिसमे यात्रा करने का मुख्य कारण स्वयं को ढूढ़ने या आप ये कह सकते है की एक स्वयं के लिए एक ऐसी यात्रा करना जिसमें यात्री खुद को उस स्थान से जोड़ पाये।

एकल यात्री या soul searcher ज्यादातर ऐसे पर्यटक स्थल की खोज में रहते है जहाँ पर बहुत कम पर्यटक आते हो और शहर की भागदौड़  और भीड़भाड़ से दूर हो इसलिए यह लोग प्राकर्तिक जगहों पर घूमना बहुत पसंद करते है।

ऐसे यात्री पहाड़ों की चोटियों, नदी के किनारे जैसी जगहों पर बहुत देर तक समय बिताना बहुत पसंद करते है और जगह पसंद आ जाए तो उस जगह कई दिनों तक रुक जाते है और मौका मिलने पर ऐसी जगहों पर बार-बार आना भी बहुत पसंद करते है।

Sports Tourist

08. स्पोर्ट्स टूरिस्ट – स्पोर्ट्स टूरिज्म – Sports Tourist – Sports Tourism

स्पोर्ट्स टूरिस्ट या स्पोर्ट्स टूरिज्म को अगर आसान भाषा में समझना हो तो में यह कहूँगा की किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिया जाना या फिर खेल प्रतियोगिता को देखने जाना। अभी कुछ समय से स्पोर्ट्स टूरिज्म बहुत तेजी से बढ़ रहा है, खेलों के आयोजक या ऐसी कंपनियां जो खेलों में पैसा लगाती है यह सब यही चाहते है की खेल देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा दर्शक खेल देखने के लिये आये इसलिए सम्बंधित खेल का खूब प्रचार किया जाता है। स्पोर्ट्स टूरिज्म से जुड़ी यात्रा को आसान बनाने की लिए और अपने देश में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आकर्षित करने के लिए सभी देश इमीग्रेशन की प्रक्रिया को भी सीमित समय के लिए सरल बनाते है इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुआ क्रिकेट विश्व कप है।

The City Explorer

09. शहर के खोजकर्ता – The City Explorers

दुनिया के खूबसूरत, आधुनिक और प्राचीन शहरों में घूमना ऐसे यात्रियों की बकेट लिस्ट में शामिल होता है। अपनी यात्रा अवधि के समय ऐसे यात्री दिन में शहरों की भागदौड़ और व्यस्त बाज़ार में घूम कर वहाँ रहने वाले लोगों की दिनचर्या को देखना पसन्द करते है और रात के समय में क्लब, मॉल्स और नाईट लाइफ को देखना बहुत पसंद करते है।

ऐसे यात्री स्थानीय निवासियों से भी घुलने मिलने का प्रयास करते है अपनी यात्रा अवधि के समय ऐसे यात्री शहरों की प्राचीन सभ्यता को लेकर बहुत उत्सुक होते है और समय के साथ शहरों में आये बदलाव को जिसमे वहाँ रहने वाले स्थानीय निवासियों के वर्तमान और प्राचीन समय में रहन सहन में आये बदलाव को नजदीक से जानने का प्रयास करते रहते है।

10. सिमित बजट वाले पर्यटक – Budget Conscious Types of Tourism Hindi

अपनी यात्रा के दौरान एक सीमित धन राशी व्यय करने वाले यात्री को budget conscious tourist कहते है। इस तरह के यात्री आप की सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर मिल जाएंगे। यह यात्री ज्यादातर सामान्य होटल, धर्मशाला या होस्टल में रुकना पसंद करते है और यात्रा के दौरान सावर्जनिक परिवहन का उपयोग करते है।

अगर आप यह सोच रहे है की यह लोग यात्रा के दौरान कंजूसी करते है या फिर यात्रा का आनंद नहीं ले पाते है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे है। इनका यात्रा व्यय जरूर सीमित होता है लेकिन इन लोगों को पूरा पता होता है की यात्रा के दौरान स्थानीय परिवहन और कम पैसों में यात्रा कैसे पूरी करनी है, और कैसे पूरी यात्रा में आनंद लेना है।

सामान्य पर्यटक और budget conscious tourist में सबसे बड़ा फर्क यह है की इस श्रेणी के यात्री बहुत नियोजित तरीके से धन राशि खर्च करते है।

Budget Conscious Tourist

CONTINUE FOR PART-02

(अगर आप मेरे इस आर्टिकल में यहाँ तक पहुंच गए है तो आप से एक छोटा से निवदेन है की नीचे कमेंट बॉक्स में इस लेख से संबंधित आपके सुझाव जरूर साझा करेंऔर अगर आप को कोई कमी दिखे या कोई गलत जानकारी लगे तो भी जरूर बताए।  में यात्रा से संबंधित जानकारी मेरी इस वेबसाइट पर पोस्ट करता रहता हूँअगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आ रही है तो आप अपने ईमेल से मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करेधन्यवाद )

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version