01 बारिश के मौसम में छाता लेकर आये,यहाँ बारिश ज्यादा होती है।
02 यहाँ सर्दी के मौसम में सर्दी भी ज्यादा होती है इसलिए गरम कपड़े जरूर लाये।
03अगर इतिहास पसंद है तो लोकल गाइड करले पर मोलभाव करना न भूले ।
04पर्यटक स्थल होने के कारण मार्केट मंहगा है खरीदारी सोच समझ कर करें ।
05 रात को खुले में अकेले न घुमे जंगली जानवर आप का स्वागत कर सकते है ।
06 जंगल में जाने से पहले पूरी सावधानी रखें ।
07 होटल में रुकने से पहले अच्छे से मोलभाव करें आप को अच्छा फायदा होगा ।
08 जंगल का और जंगली जानवरों का सम्मान करें ।
09 जानवरों को अपने हाथो से कुछ न खिलाये ।
10 प्लास्टिक का उपयोग न करें ऐसा करके आप प्रकर्ति और यहाँ की जलवायु को साफ सुथरा रखने में सहायता कर सकते है ।
Aditya
17 Apr 2020Very good and informative.
Thank you for sharing this
admin
23 Apr 2020Thank You very Much