ऋषिकेश के 10 दर्शनीय स्थल 2024 | Top 10 Places to Visit in Rishikesh in Hindi 2024 | Rishikesh Places to Visit in Hindi | Rishikesh Tourism in Hindi| Places to Visit in Rishikesh Hindi 2024 | Things to do in Rishikesh in Hindi | Rishikesh Travel Guide in Hindi
ऋषिकेश का इतिहास – History of Rishikesh in Hindi
The yoga Capital of the world Rishikesh हिमालय की तलहटी, और पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा एक प्राचीन शहर ऋषिकेश। यह प्राचीन शहर एक पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल होने के साथ, विश्व योग राजधानी (World Yoga Capital) के लिए भी प्रसिद्ध है | ऋषिकेश , भारत के उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में एक तहसील है।
हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश को “गढ़वाल हिमालय के प्रवेश द्वार” “Gateway to the Garhwal Himalayas” भी कहते है , एक प्राचीन शहर होने के कारण ऋषिकेश के साथ अनेक पौराणिक कथाएं भी जुडी हुई है | हिन्दू धर्म के पुराणों में समुद्र मंथन से जुडी हुई एक पौरणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान निकले हुए विष को भगवान् शिव ने इसी स्थान पर पिया था।
विष पीने के बाद भगवान शिव के कंठ नील पड़ गए, और उसी समय से भगवान शिव को नीलकंठ के नाम से जाना गया | विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूले से सम्बंधित एक अन्य कथा के अनुसार, भगवान राम ने वनवास के दौरान यहाँ के जंगलों में अपना समय व्यतीत किया था, अपने वनवास के समय भगवान् राम को एक बार जब पवित्र गंगा नदी पार करने को आवश्यकता पड़ी तब उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने इस जगह रस्सी से एक पुल बनाया जिसे आज हम सब लक्ष्मण झूला के नाम से जानते है ।
एक कथा और भी प्रचलित है, यह भी कहा जाता है कि ऋषि रैभ्य ने यहाँ ईश्वर के दर्शन के लिए बड़ी ही कठोर तपस्या की थी। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान हृषीकेश के रूप में इस जगह प्रकट हुए ऋषि रैभ्य को दर्शन दिए उसी समय से इस स्थान को ऋषिकेश नाम से जाना जाने लगा |
ऋषिकेश के दर्शनीय स्थल – Places to Visit in Rishikesh in Hindi
जैसे हर पर्यटक स्थल अपनी एक अलग पहचान लिए हुए होता है, वैसे ही ऋषिकेश की भी एक अलग पहचान है, यहाँ पर आने वाला हर यात्री अपने ही कारण से इस प्राचीन शहर की यात्रा करता है। हिन्दू धर्म में विश्वास रखने वालों के लिए एक धार्मिक स्थल है, हिन्दू यहाँ पर अपनी धार्मिक मान्यता का अनुसरण करने के लिए आते है।
एडवेंचर एक्टिविटी पसंद करने वालों के लिए यह जगह अपने अंदर के अडवेंचरेर को बाहर निकालेंने की पसंदीदा जगहों में से एक है। और वर्ल्ड योग कैपिटल होने के कारण यहाँ विदेशी पर्यटक महीनों तक यहाँ पर रुक कर योग सिखते है।
ऋषिकेश योग केंद्र – Rishikesh Yoga Center in Hindi
अगर आप को योग पसंद है तो, वर्ल्ड योग कैपिटल ऋषिकेश में कुछ समय जरूर बीतना चाहिए। अपनी रोजमर्रा के जिंदगी की भागदौड़ से आराम पाने के लिए भी देश और विदेश यात्री पूरे साल यहाँ पर योग और मेडिटेशन की कक्षायें लेने आते रहते है। फरवरी 1968 में मशहूर इंग्लिश रॉक बैंड बीटल्स The Beatles ने महर्षि महेश योगी के आश्रम में कुछ समय बिताया ,और इस दौरान इस रॉक बैंड के सदस्य जॉन लेनन ने “द हैप्पी ऋषिकेश सॉन्ग” “The Happy Hrishikesh Song” को द बीटल्स द्वारा रचित गीतों में से एक रिकॉर्ड किया,लेकिन कभी भी इस गीत को आधिकारिक रूप से रिलीज़ नहीं किया गया।
बीटल्स ने आश्रम में अपने समय के दौरान कई गीतों की रचना की, जिनमें से कई बैंड के स्व-शीर्षक डबल एल्बम में दिखाई देते हैं, जिसे “व्हाइट एल्बम” के रूप में भी जाना जाता है। माइक लव ऑफ़ द बीच बॉयज़, पॉल हॉर्न, डोनोवन और जिप मिल्स सहित कई अन्य कलाकार भी चिंतन और मनन करने के लिए ऋषिकेश आये और कुछ समय यहाँ बिताया ।
बीटल्स की ऋषिकेश यात्रा के बाद ही यह जगह दुनिया में योग कैपिटल के रूप में प्रसिद्ध हुई, आज अमेरिका, यूरोप और चीन और ऑस्ट्रेलिया से पूरे साल विदेशी छात्र और युवा योग,आसन और क्रिया सीखने के लिए ऋषिकेश आते हैं। ऋषिकेश आने के बाद आप यहाँ आयुर्वेदिक मसाज लेना न भूले ।
लक्ष्मण झूला ऋषिकेश – Lakshman Jhula Rishikesh in Hindi
ऋषिकेश पौराणिक ‘केदारखंड’ का हिस्सा रहा है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम ने, रावण से युद्ध करने से पहले यहां पर तपस्या की थी। अपने वनवास के समय भगवान् राम को एक बार जब पवित्र गंगा नदी पार करने को आवश्यकता पड़ी तब उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने इस जगह रस्सी से एक पुल बनाया जिसे आज हम सब लक्ष्मण झूला के नाम से जानते है।
1889 में जूट की रस्सी से बने पुल को लोहे की रस्सी के सस्पेंशन ब्रिज से बदल दिया गया था। 1924 की बाढ़ में बह जाने के बाद, 1939 में इस जगह दुबारा पुल बनवाया गया ।लक्ष्मण झूला से थोड़ी ही दूरी पर शिवानंद नगर में 1986 के अंदर राम झूले का निर्माण करवाया गया।
नोट:- 12 जुलाई 2019 को लक्ष्मण झूला के पुनर्निर्माण के कारण स्थानीय प्रशासन ने इस झूले को पर्यटकों के लिए पूर्णतया बन्द कर दिया गया है , जल्द ही नए लक्ष्मण झूले का निर्माण शुरू होने के बाद पर्यटक वापस लक्ष्मण झूले का आनन्द ले पाएंगे ।
लक्ष्मण झूला देखने का समय – Lakshman Jhula Timings in Hindi
दिन के किसी भी समय…
लक्ष्मण झूला में प्रवेश शुल्क – Lakshman Jhula Ticket Price in Hindi
प्रवेश निःशुल्क।
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश – Triveni Ghat Rishikesh in Hindi
ऋषिकेश आने वाले अधिकतम श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पर ही स्नान करते है । जहां प्रात: काल में अनेक श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं। त्रिवेणी घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं में यह मान्यता है की इस जगह पर स्नान करने और अनुष्ठान करने के बाद उन्हें अपने पापों से मुक्त मिल जाएगी।
मान्यता है कि त्रिवेणी घाट पर ही हिन्दू धर्म की तीनों प्रमुख नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। इसी स्थान से गंगा नदी दायीं ओर मुड़ जाती है। माना जाता है की जारा शिकारी के तीर से घायल होने के बाद भगवान श्री कृष्ण भी त्रिवेणी घाट पर आये थे। शाम को होने वाली यहां की गंगा आरती का नजारा बेहद आकर्षक होता है ।
ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा आरती का समय – Rishikesh Triveni Ghat Ganga Aarti Timings in Hindi
शाम को होने वाली गंगा आरती का समय सायं 6:00 से लेकर 7:00 बजे तक का रहता है।
ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा आरती के लिए प्रवेश शुल्क – Rishikesh Triveni Ghat Ganga Aarti Entry Fee in Hindi
प्रवेश निःशुल्क।
परमार्थ निकेतन घाट ऋषिकेश – Paramarth Niketan Ghat Rishikesh in Hindi
लक्ष्मण झूला के पास स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम स्वामी विशुद्धानन्द द्वारा स्थापित ऋषिकेश का सबसे प्राचीन आश्रम है। स्वामी विशुद्धानन्द जी को ‘काली कमली वाले’ नाम से भी जाना जाता था। घाट के पास बहुत सारे सुन्दर और प्राचीन मंदिर बने हुए हैं। परमार्थ निकेतन घाट पर भी शाम को 6:00 के बाद गंगा आरती का आयोजन किया जाता है।
घाट के पास खाने पीने के अनेक भोजनालय बने हुए हैं, ऋषिकेश में केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाता है, लक्ष्मण झूला और आश्रम के आसपास हस्तशिल्प के सामान की बहुत सी दुकानें हैं।
नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश – Neelkanth Mahadev Temple Rishikesh in Hindi
ऋषिकेश से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, जो की नीलकंठ महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर की धरातल से ऊंचाई लगभग 5500 फीट है। यह मंदिर स्वर्ग आश्रम की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, मान्यता है की भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकले हुए विष को ग्रहण किया था।
विष ग्रहण करने के बाद माता पार्वती ने भगवान का गला दबा दिया, ताकि विष शरीर तक ना पहुंच पाए और उसके के बाद विष के प्रभाव के से उनका गला नीला पड़ गया था। और भगवान शिव को नीलकंठ नाम से जाना जाने लगा। मंदिर परिसर में पानी का एक झरना है जहां भक्तगण मंदिर के दर्शन करने से पहले स्नान करते हैं।
नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश दर्शन का समय – Neelkanth Mahadev Temple Rishikesh Timings in Hindi
सुबह 05:00 बजे से लेकर शाम को 06:00 बजे तक।
नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश में प्रवेश शुल्क – Neelkanth Mahadev Temple Rishikesh Entry Fee in Hindi
प्रवेश निःशुल्क।
भरत मंदिर ऋषिकेश – Bharat Mandir Rishikesh in Hindi
भगवान राम के छोटे भी भरत को समर्पित यह मंदिर, आदि गुरु शंकराचार्य ने 12 शताब्दी में बनवाया था ,यह ऋषिकेश का सबसे प्राचीन मंदिर है।भरत मंदिर त्रिवेणी घाट के निकट ओल्ड टाउन में स्थित है। 1398 में विदेशी आक्रांता तैमूर ने इस मंदिर पर आक्रमण करके इसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।
आज भी मंदिर की बहुत सी महत्वपूर्ण चीजों को तैमूर के आक्रमण के बाद आज तक संरक्षित रखा है। मंदिर के अंदरूनी गर्भगृह में उपस्थित भगवान विष्णु की प्रतिमा शालीग्राम पत्थर पर बहुत ही सुंदर तरीके से उकेरी गई है। आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा रखा गया श्रीयंत्र भी यहां देखा जा सकता है।
भरत मंदिर ऋषिकेश दर्शन का समय – Bharat Mandir Rishikesh Timing in Hindi
सुबह 05:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक और शाम को 04:00 बजे से लेकर रात को 09:00 बजे तक…
भरत मंदिर ऋषिकेश में प्रवेश शुल्क – Bharat Mandir Rishikesh Entry Fee in Hindi
प्रवेश निःशुल्क।
कैलाश निकेतन मंदिर ऋषिकेश – Kailash Niketan Temple Rishikesh in Hindi
लक्ष्मण झूले के पास बना कैलाश निकेतन मंदिर एक 13 मंजिल की विशाल इमारत के जैसा है। इस मंदिर की यही विशालता इसे ऋषिकेश के दूसरे मंदिरो से अलग करती है । इस मंदिर की एक और विशेष बात ये है इस मंदिर में सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है ।
कैलाश निकेतन मंदिर ऋषिकेश दर्शन का समय – Kailash Niketan Temple Rishikesh Timings in Hindi
सुबह 06:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक…
कैलाश निकेतन मंदिर ऋषिकेश में प्रवेश शुल्क – Kailash Niketan Temple Rishikesh Entry Fee in Hindi
प्रवेश निःशुल्क।
वशिष्ठ गुफा ऋषिकेश – Vasistha Cave Rishikesh in Hindi
बद्रीनाथ-केदारनाथ मार्ग पर स्थित वशिष्ठ गुफा की ऋषिकेश से दूरी 22 किलोमीटर है, माना जाता है की यह गुफा 3000 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इस गुफा के आस पास आज भी बहुत से साधु महात्मा विश्राम और ध्यान लगाए मिलते हैं। इस गुफा की मान्यता है कि यह जगह भगवान राम के गुरु और राजा दशरथ के पुरोहित वशिष्ठ का निवास स्थल था।गुफा के भीतर प्रवेश करबे पर एक शिवलिंग के भी दर्शन होते है।
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग – River rafting in Rishikesh in Hindi
एक प्रसिद्ध योग केंद्र और एक प्राचीन धार्मिक स्थल होने के अलावा ऋषिकेश एक चीज़ के लिए और भी प्रसिद्ध है, और वो है यहाँ होने वाली अडवेंचर एक्टिविटी। रोमांच पसंद करने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नही है । वैसे तो यहां होने वाली एडवेंचर एक्टिविटी की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसमें कुछ फेमस एक्टिविटी के नाम में बात देता हूँ, जैसे रिवर राफ्टिंग, बुंगी जम्पिंग, कैंपिंग और बोनफायर, माउंटेन बाइकिंग, फ्लाइंग फॉक्स, क्लिफ जम्पिंग, बॉडी सर्फिंग, ट्रैकिंग ऐसी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है।
नीर गढ़ जलप्रपात ऋषिकेश – Neer Garh Falls Rishikesh in Hindi
ऋषिकेश से 12 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ रोड पर एक छोटी राइड के बाद आप यहां पहुंच जाते है, हरीभरी पहाड़ियों से घिरा हुआ झरना बहुत ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है , झरने के ठंडे पानी में नहा कर आप अपनी थकान दूर करके यहां बने छोटे छोटे रेस्तरां पर नाश्ते और खाने का आनन्द भी ले सकते है।
ऋषिकेश का स्थानीय बाज़ार – Rishikesh Local Market in Hindi
एक धार्मिक स्थल होने के काऱण ऋषिकेश में बहुत सारी धार्मिक वस्तुएं बेचने की दुकाने उपलब्ध है, साथ में ही हस्तशिल्प का सामान खरीदने के लिए बहुत सारी दुकानें बनी हुई है। यहाँ से आप साड़ियां, बेड कवर, हैन्डलूम फेबरिक, कॉटन फेबरिक आदि की खरीददारी भी कर सकते है।
ऋषिकेश में सरकारी मान्यता प्राप्त हैन्डलूम शॉप, खादी भंडार, गढ़वाल वूल और क्राफ्ट की बहुत सी दुकानें हैं जहां से उच्चकोटि का सामान खरीदा जा सकता है। इन दुकानो पर अगर आप मोल भाव करते है तो आप को सामान अच्छी कीमत पर मिल सकता है।
ऋषिकेश कैसे पहुंचे – How to reach Rishikesh in Hindi
सड़क मार्ग से ऋषिकेश कैसे पहुंचे – How to reach Rishikesh by Road in Hindi
दिल्ली में इंटर स्टेट बस टर्मिनस (ISBT) और कश्मीरी गेट से उत्तराखंड के लिए नियमित बसें हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) और कुछ निजी बस ऑपरेटर के द्वारा A/C और NON A/C दोनों तरह की बस सर्विस उपलब्ध करवाई जाती है। Delhi to Rishikesh distance दिल्ली से ऋषिकेश की दुरी 230 किमी है, और बाकी शहरों से भी ऋषिकेश अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यातायात के आधार पर बस यात्रा में लगभग 5-7 घंटे लग सकते हैं।
रेल से ऋषिकेश कैसे पहुंचे – How to reach Rishikesh by Train in Hindi
वैसे तो ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन बना हुआ है, अगर आप ऋषिकेश के लिए ट्रैन से आने चाहते है , तो फिर में मेरे सुझाव में आप को हरिद्धार की ट्रैन कनेक्टिवटी देश के दूसरे शेहरो से बहुत अच्छी है , ऋषिकेश के लिए दिन में सिर्फ 4-5 ट्रैन ही चलती है |
हवाईजहाज से ऋषिकेश कैसे पहुंचे – How to reach Rishikesh by Flight in Hindi
ऋषिकेश का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है, Dehradun to Rishikesh Distance देहरादून से ऋषिकेश की दूरी लगभग 20 किमी है| इस हवाई अड्डे से दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और लखनऊ के लिए नियमित उड़ानें हैं। विदेशों से और भारत के अन्य हिस्सों से पर्यटक भारत के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान से जुड़कर हवाई अड्डे तक पहुँच सकते हैं। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एक विश्व स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो ऋषिकेश से 230 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
टैक्सी से ऋषिकेश कैसे पहुंचे – How to reach Rishikesh by Taxi in Hindi
कुछ सर्विस प्रोवाइडर ऋषिकेश में टैक्सी सर्विस भी उपलब्ध करवाते है। इन टैक्सियों में SUV, सेडान और लग्जरी कारें शामिल हैं। ऋषिकेश में और उसके आसपास की निजी कंपनियां आपको किराए पर कार लेने का विकल्प प्रति दिन और प्रति घंटे के आधार पर प्रदान करती हैं। कुछ लोकप्रिय कार रेंटल कंपनियां हैं जो रेंटल कार प्रदान करती हैं। कृपया कार रेंटल सर्विस लेने से पहले किराया जरूर पता करले।
ऋषिकेश की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best time to visit Rishikesh in Hindi
रिवर राफ्टिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटी के लिए ऋषिकेश जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से नवंबर तक है, और फिर ऋषिकेश की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मार्च से शुरू हो कर मई के पहले सप्ताह तक है।
जुलाई महीने में पुरे भारत में भगवान शिव को समर्पित सावन मास शरू जो जाता है, जिसकी अवधि एक महीने तक रहती उस समय ऋषिकेश जाने से पर्यटकों को बचना चाहिए | इस समय ऋषिकेश में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते है । इस समय साडी प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं और होटलों में भीड़ बढ़ जाती है।
ऋषिकेश के आस पास के पर्यटन स्थल – Nearby tourist Places to visit Rishikesh in Hindi
धनोल्टी , नई टिहरी, टिहरी झील, देहरादून, नरेंद्र नगर, नागटिब्बा, राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, मालसी डियर पार्क, मसूरी, हरिद्वार, चम्बा, दशावतार मंदिर, जोरांडा फाल्स, बरेहिपानी और न्यू टेहरी टाउनशिप, माताटीला डैम और देओगढ़ किला बहुत बड़ी लिस्ट है ।
पर्यटक यहाँ पर कई एडवेंचर स्पोर्ट जैसे रिवर राफ्टिंग , बंजी जम्पिंग ,रॉक क्लाइम्बिंग, हाईकिंग और ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यह कैंप पर्यटकों को रुकने के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करते है।
(अगर आप मेरे इस आर्टिकल में यहाँ तक पहुंच गए है तो आप से एक छोटा से निवदेन है की नीचे कमेंट बॉक्स में इस लेख से संबंधित आपके सुझाव जरूर साझा करें, और अगर आप को कोई कमी दिखे या कोई गलत जानकारी लगे तो भी जरूर बताए। में यात्रा से संबंधित जानकारी मेरी इस वेबसाइट पर पोस्ट करता रहता हूँ, अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आ रही है तो आप अपने ईमेल से मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे, धन्यवाद )