मुख्य रूप से पर्यटक कान्हा टाइगर रिज़र्व में बाघ देखने आते है। लेकिन इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको बाघ के अलावा तेंदुए, जंगली कुत्ते, लोमड़ी, लकड़बग्घा और सुस्ती भालू जैसे शिकारी जानवर भी देखने को मिलते है। बारहसिंगा जो को विलुप्त प्राय श्रेणी का जानवर है उसको भी आप इस राष्ट्रीय उद्यान में विचरण करते हुए देख सकते है।
इन सब के अलावा आपको इस जंगल मे हिरण, चौसिंघा, चीतल, गौर, जंगली सुअर, लंगूर, काला हिरण, रूड मोंगोज, भौंकने वाले हिरण और सांभर जैसे वन्यजीव भी देखने को मिल जाते है। इन सब के अलावा साँपो की भी कई प्रजातियां देखने मिलती है जिनमें भारतीय क्रेट, रसेल्स वाइपर, चूहा साँप, अजगर और भारतीय कोबरा प्रमुखता से देखा जा सकता है। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान 300 से भी ज्यादा देशी और विदेशी पक्षियों का घर भी है।
यहाँ पर दिखाई देने वाले पक्षियों में आपको मवेशी इग्रेट, इंडियन रोलर, मालाबार पाइड हॉर्नबिल, गिद्ध, रेड जंगलफॉवल, इंडियन मोर, व्हाइट-ब्रेस्टेड किंगफिशर, टिकेल्स ब्लू फ्लाईकैचर, रेड-वॉटल्ड लैपविंग, ब्लॉसम-हेडेड पैराकेट्स, ब्लैक आइबिस, पोंड हेरोन्स, क्रेस्टेड सर्पेंट ईगल, लिटिल ग्रीब्स, सफेद-भूरे रंग की फंतासी, पैराडाइज फ्लाईकैचर, लेसर एडजुटेंट, ड्रोंगोस, कॉमन टील, व्हाइट-आइड बज़र्ड, लेसर व्हिसलिंग टील, कबूतर, हॉर्नबिल, स्टेपी ईगल, मैना, मिनिवेट्स और कठफोड़वा दिखाई दे सकते है।